डॉ. मधुगुप्ता प्रमुख शिक्षाविद तथा हिन्दी की प्रतिष्ठित साहित्यकार हैं।राष्ट्रीय कार्यशालाओं, संगोष्ठियों, दूरदर्शन के विभिन्न चैनल और ऑल इंडिया रेडियो पर वार्ताकार के रूप में आपकी विशिष्ट पहचान बना चुकी हैं। आप काव्य गोष्ठियों में बड़े चाव से सुनी जाती हैं। इनकी कविताएँ एवं लेख नियमित रूप से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं। पिछले चार वर्षों से आप नियमित रूप से प्रेरणास्पद लघु कविताएँ 'खुशमोर्निंग' और 'मधुवंदन' का लेखन कर रही हैं।
1984 में प्रथम प्रयास में राजस्थान राज्य प्रशासनिक सेवा(R.A.S.)के लिए 141वें स्थान पर चयनित होकर, आपने अपनी पहली पसंद शिक्षण को अपने कैरियर के रूप में स्वीकार किया। वर्ष 1995 से आप ECMS द्वारा संचालित प्रतिष्ठित माहेश्वरी शिक्षण संस्थानों में अनवरत रूप से बहुमूल्य सेवाएं दे रही हैं।
वर्तमान में आप माहेश्वरी गर्ल्स पी. जी. कॉलेज,प्रताप नगर, जयपुर के हिंदी विभाग में अनुबद्ध प्राध्यापक( Adjunct Professor) के पद पर कार्यरत हैं |
नियुक्ति एवं कार्यानुभव
(Appointments & Work Experience)
- प्रतिनियुक्ति , हिंदी विभाग, माहेश्वरी गर्ल्स पी. जी. कॉलेज, प्रताप नगर, जयपुर
- व्याख्याता (हिन्दी), श्री माहेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, तिलक नगर, जयपुर 2005
• 100% परीक्षा परिणाम
• बोर्ड परीक्षा में औसतन 95% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
• बोर्ड परीक्षा की योग्यता सूची योग्य छात्रों को प्रति वर्ष 90% से 99% तक अंक
3. वरिष्ठ अध्यापक (सा. विज्ञान), श्री माहेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलक नगर, जयपुर 1995-2005
• 100% परीक्षा परिणाम
• बोर्ड परीक्षा में औसतन 90% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
• बोर्ड परीक्षा की योग्यता सूची के योग्य छात्रों को प्रति वर्ष 90% से 99% तक अंक
4. निरीक्षक (कार्यकारी), सहकारी विभाग, राजस्थान सरकार 1985
• राजस्थान राज्य प्रशासनिक सेवा (R.A.S.) प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम प्रयास में राज्य में 141वाँ
स्थान प्राप्त कर मुख्य प्रशासनिक एवं पुलिस सेवाओं के लिए अर्हता प्राप्त की
शैक्षणिक योग्यता
(Academic Qualification)
- पीएच.डी. 2011 , चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
- स्नातकोत्तर 1996 , राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
- शिक्षा स्नातक 1995 ,राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
- प्रथम श्रेणी (राज. विश्वविद्यालय की योग्यता सूची में द्वितीय स्थान) व सर्वाधिक अंक
- स्नातक 1982 , राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
- उच्च माध्यमिक परीक्षा 1979 , राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर
- माध्यमिक परीक्षा 1978 ,राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर
पुरस्कार एवं सम्मान
(Awards & Achievements)
- प्रशस्ति पत्र (शिक्षक सम्मान)
- दी एजुकेशन कमेटी ऑफ़ माहेश्वरी समाज, जयपुर 2019
- ग्लोबल टीचर रोल मॉडल एवार्ड 2016
- मनुष्यबल विकास लोक सेवा अकादमी (रजि. ट्रस्ट) मुम्बई
- राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2015
- शिक्षा विद् तेज करण डंडिया स्मृति संस्थान, जयपुर
- राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान पुरस्कार 2014
- इंडियन सोसाइटी फॉर इन्डस्ट्री एण्ड इन्टेलेक्युअल डवलपमेन्ट, नई दिल्ली
- अभिनन्दन, गणतंत्र दिवस समारोह 2014
- द एज्यूकेशन कमेटी ऑव माहेश्वरी समाज, जयपुर
- प्रशस्ति-पत्र, शिक्षक सम्मान 2014
- पुरस्कृत शिक्षक फोरम, राजस्थान
- अभिनन्दन, 2013
- विद्यालय प्रबंध समिति, श्री माहेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, तिलक नगर, जयपुर
- राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2013
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार
- राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2012
- शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार
- प्रशंसा पत्र 2011
- ज्ञानविहार यूनिवर्सिटी एवं राजस्थान पत्रिका] जयपुर
- शिक्षक सम्मान (शैक्षिक क्षेत्र) 2001
- दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव दी माहेश्वरी समाज, जयपुर
- शिक्षक सम्मान (शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ) 2001
- दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव दी माहेश्वरी समाज, जयपुर
- रजत पदक (बी.एड) 1994
- राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
- मेधावी छात्र अभिनन्दन प्रशस्ति पत्र 1981
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, शाखा डीग, भरतपुर
- राष्ट्रीय छात्रवृति 1979
- निदेशालय, कॉलेज शिक्षा, राजस्थान
- प्रशंसा पत्र (27)
- विद्यालय एवं महाविद्यालय प्रबन्धन द्वारा
शोध कार्य
(Research Profile)
- शोध - कथाकार अमृतराय के कथा साहित्य में व्यंग्य, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ 2011
- हिंदी साहित्य में व्यंग्य का अर्थ, स्वरुप, उद्भव एवं विकास- एक अध्ययन 2008
- जर्नल ऑफ़ इंटरडिसिप्लिनरी साइकल रिसर्च – ISSN NO. 0022-1945
- प्रगितिशील साहित्यकार अमृतराय की कहानियों एवं उपन्यासों में व्यंग्य की सृष्टि पर एक दृष्टि 2008
- द इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ एनाटिकल एवं एक्सपेरिमेंटल मॉडल एनालिसिस – ISSN NO. 0886-9367
- यू.जी.सी. स्पोंसर्डइंटरनेशनल कांफ्रेंस 2008
- एवेडा इनामदार सीनियर कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, साइंस एण्ड कॉमर्स, पूना
- हिंदी विषय विशेषज्ञ (Subject Expert )
- साक्षात्कार चयन कमेटी
- द एजुकेशन कमेटी ऑफ़ माहेश्वरी समाज ,जयपुर

0 Comments